BED Hostel, P.G. & Rooms

सभी छात्रों की फीस एडमिशन डेट से तीन दिन के अंदर जमा करना अनिवार्य है अन्यथा 50 रुपये प्रतिदिन लेट फीस लगाई जायेगी किया जाएगा।
नोट: 50 लेट फीस चार्ज, एक बार फीस जमा होने के बाद रिफंड देने का कोई प्रावधान नहीं है।
रूम का किराया किसी भी अवस्था में वापस नहीं किया जाएगा।
किसी भी छात्र के सामान की जिम्मेदारी हॉस्टल की नहीं होगी।
लाड़ी में दिए गए कपड़ों के खो जाने या टोके से साफ न होने पर हॉस्टल की जिम्मेदारी कोई नहीं होगी।
यदि कोई भी छात्र बदतमीजी या दूसरों को परेशान करता है तो उसे तुरंत हॉस्टल से निकाल दिया जाएगा और उसकी फीस और आई.डी. ओरिजनल कार्ड जब्त कर ली जाएगी।
हॉस्टल छोड़ने से एक सप्ताह पहले आपको हॉस्टल मैनेजमेंट को सूचित करना होगा अन्यथा किसी भी प्रकार की फीस वापस नहीं होगी।
छात्र हॉस्टल मैनेजर की अनुमति के बिना किसी भी बाहरी सदस्य को हॉस्टल में मिलने की अनुमति नहीं है और अगर ऐसा होता है तो एक्स्ट्रा चार्ज 300 रुपये प्रति दिन देस होगी।
शराब पीना, पी कर आना एवं शराब पीते हुए पाए जाने पर 1000 रुपये का जुर्माना या हॉस्टल से निकाल दिया जाएगा और किसी भी तरह की चार्ज वापसी नहीं की जाएगी।
किसी भी प्रकार की शिकायत या सलाह देने के लिए आप सभी लोग ऑफिस में ही आकर बात कर सकते हैं किसी अन्य स्थान पर जैसे मैस या हॉस्टल परिसर में कही और शिकायत नहीं सुनी जाएगी।
किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट लाने पर 500 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। Electricity, Geyser, Hot Water, Utensils Cleaning etc Charges 300/month Fix.
किसी भी प्रकार की घटना व दुर्घटना की जिम्मेदारी हॉस्टल या अग्निदेव भवन या अग्निदेव भवन से संबंधित किसी भी व्यक्ति से नहीं होगी।

मैं श्री/श्रीमती/मिस ..................................... पुत्र/पुत्री श्री..................................... माता श्रीमती ......................... जन्म........... निवास........ जिला, घोषणा करता / करती हूँ की आवेदन पत्र में दिए गये विवरण तथ्य एवं मेरी जानकारियों विश्वास में शुद्ध है, अगर कोई भी जानकारी गलत या मिथ्या पायी जाती है तो मेरे विरुद्ध भा.द.वि. 1960 । की धारा 420 भी लागू के तहत कार्यवाही के उत्तरदायी रहूंगा/रहूंगी